March 15, 2025

सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी,मुजफ्फरनगर में महापंचायत में जमकर गरजे खाप चौधरी

 सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी,मुजफ्फरनगर में महापंचायत में जमकर गरजे खाप चौधरी

मुज़फ्फरनगर:-जनपद में बालियान खाप द्वारा किसान मजदूर महापंचायत का शनिवार को आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक महापंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के साथ दर्जनों खाप चौधरी अपने थाम्बेदारों के साथ मंच पर मौजूद रहे। वही बालियान खाप महापंचायत में सभी खाप चौधरियों ने एकजुट होकर जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जल्द ही सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया।

बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी मंच से भूमि अधिग्रहण और बिजली समस्या को लेकर शहरों में बिजली बंद करने के साथ-साथ गांव में लगे बिजली के खंभों को उखाड़कर फेंक देने की सरकार को चेतावनी दे दी। वही महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने अगले साल देश में बड़ा आंदोलन करने के लिए ऐलान कर दिया।


आपको बता दें कि ऐतिहासिक बालियान खाप की बड़ी महापंचायत में मजदूर किसानों की भारी भीड़ का जत्था पंचायत में मौजूद रहा। इस दौरान महापंचायत के आयोजक बालियान खाप के चौधरी बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण और बिजली समस्या को लेकर यूपी सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं ज्यादा बड़ी बात नहीं कहता- शहरों में बिजली नहीं जाने देंगे। हमारे खेतों में बिजली के खंभे हैं हम इन्हें उखाड़ कर फेंक देंगे। अगर किसान दुखी किया गया तो हम इन्हें इस तरह से दुखी कर देंगे।

वही नरेश टिकैत ने कहा कि गोली खाने के लिए तैयार है भाई बालियान खाप से शहीदी जत्था तैयार हो जाओ। सरकारों ने कह रखा कि किसान यूनियन और खाप चौधरियों की नहीं सुनी जाएगी। यहां के डीएम, एसडीएम कोई हमारी बात नहीं सुन रहे है। इतना ही नही इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में अगले साल बड़ा किसान आंदोलन करने की मीडिया के सामने घोषणा कर दी।

राकेश टिकैत के मुताबिक जब जब सरकारें किसान संगठन की नहीं सुनती तो खाप पंचायतें अपना निर्णय लेती है, आज पंचायत में यह निर्णय लिया गया है जो सरकार बात नहीं मानी गलत पॉलिसी ला रही है उसका पूर्ण रूप से खाप पंचायत विरोध करती है, चाहे बिजली की बात हो. चाहे गन्ने का भुगतान ना होने की बात हो और खाप चौधरी हमेशा यह सामाजिक काम में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और भारतीय किसान यूनियन का बैकअप भी खाप पंचायतें है, दिल्ली किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया आने वाले वक्त में अगले साल किसान बड़ा आंदोलन करेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in