अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर में अधिशासी अधिकारी द्वारा चला चेतावनी अभियान

भोगांव/मैनपुरी:(दिलनवाज)–नगर में अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में गुरु वार दोपहर नगर भ्रमण कर अपना अतिक्रमण खुद हटाने का निर्देश दिया। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई किए जाने और नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने पर जुर्माना वसूली की चेतावनी दी गई।
अधिशासी अधिकारी के भ्रमण के बाद लोग अपना अतिक्रमण खुद हटाते दिखे। अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत के कर्मचारी साथ नगर के। बस स्टैंड, नगर पंचायत, कोतवाली रोड़, पीपल मंडी, जैन मंदिर, जामा मस्जिद,सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, चुंगी मुख्य मार्ग आदि बाजारों में भ्रमण कर ऐलान किया कि नगर पंचायत की नाली के अंदर ही दुकानदार रहें। नाली के आगे सड़क पर किए गए अतिक्रमण और बाहर लगाए गए टीन शेड आदि को 12 घंटे के भीतर स्वयं हटा लें।
अधिशासी अधिकारी ने कहा प्रशासन की तरफ से जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और अभियान के दौरान जिन दुकानदारों, घरों, ठेले, खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण किया मिलता है तो उसके हटाने पर जुर्माना एवं संबंधित धाराओं के तहत मुक़दमे की कार्रवाई की जाएगी। फि़लहाल अधिशासी अधिकारी के आदेश के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानदार अपना अतिक्रमण हटाते हुए दिखे।