September 19, 2025
Breaking

उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के तत्वावघान में जरुरतमंदो को गर्म कपड़े कम्बल बितरित किये गए

 उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के तत्वावघान में जरुरतमंदो को गर्म कपड़े कम्बल बितरित किये गए

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झाँसी सर्द मौसम में ठिठुरन से बचने के लिए जरुरतमंदो को इनर गर्म व ऊनी कपड़े कम्बल मिल जाय इससे बडी ओर क्या सौगात हो सकती है उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के तत्वावघान में जरुरतमंदो को गर्म कपड़े कम्बल बितरित किये गए जिससे उनके चेहरे खिल गए कुछ ने तो तुरत ही गम कपड़े पहनकर आनंद की अनुभूति की क्योकि वे पिछले कई दिनों से बिना कम्बल के अभाव में ठण्ड से ठिठुर रहे थे संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव सहित अन्य सदस्य हाथो में गरम इनर कम्बल लेकर चित्र चौराहा पहुंचे जहा जरुरतमन्द ठण्ड से ठिठुरते लोग नज़र आये संस्था ने जैसे ही कम्बल बितरित करना शुरू किया तो देखते ही देखते बच्चो बडे बुजुर्ग महिलाये सभी इनर कम्बल लेने के लिए एकत्रित हो गए फिर क्या था संस्था द्वारा सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर बच्चो को गम इनर कम्बल बितरित किये गए जैसे जैसे जरुरतमंदो को सर्द रात में गम कपड़े कम्बल मिल रहे थे उनके चेहरे खिल से नज़र आ रहे थे सुरेंद्र सिंह खाती ने कहा की कुछ जरुरतमंद लोग ऐसे है जो रात दिन मेहनत मज़दूरी करने के बाद भी दो वक्त की रोटी नहीं कमा पाते है तो वे गम कपड़े कम्बल कैसे खरीदेंगे ऐसे में उनके पास ठाड़ में ठिठुरने के अलावा और कोई चारा नहीं रहता है इस कारन संस्था द्वारा अभियान की शुरू किया गया है, इस पुनीत कार्य में संस्था के सुरेन्द्र खाती, संदीप कंचन, राजेश शर्मा, राजेंद्र राय, कुशल श्रीवास्तव, आबिद खान, सुमेर कोष्ठा, अनिल कुमार, राजबीर सिंह, अस्मित, दीपक राय, पुष्पेंद्र यादव आदि साथी मौजूद रहे ll

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in