March 15, 2025

महिला के प्लाट पर दबंग करना चाहते थे जबरन कब्जा

 महिला के प्लाट पर दबंग करना चाहते थे जबरन कब्जा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–एक दबंग द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला के प्लॉट पर जबरन कब्जा कर निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा प्लॉट की सुरक्षा किए जाने की गुहार की है। नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रिश्चियन कॉलेज केंपस में घटित इस घटना क्रम के संबंध में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुदरी में रहने वाले एडवोकेट पंकज पाराशर की पत्नी श्रीमती पूनम पाराशर ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसने क्रिश्चियन कॉलेज कैंपस में एक प्लॉट का पंजीकृत इकरारनामा अरुण प्रताप सिंह निवासी फर्रुखाबाद से जरिए मुखताराम नवरोज क्लॉडियस निवासी ग्वालियर रोड सी पी मिशन कंपाउंड द नॉर्थ इंडिया सेंड ऑफ यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दन इंडिया से किया था। इस प्लॉट का सौदा 45 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसका भुगतान दो चेक तथा एक आरटीजीएस के माध्यम से किया गया। 16 सितंबर को प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई। इसके बाद जब वह अपने प्लॉट पर पहुंची तो वहां ईस्ट रेलवे कॉलोनी तथा हाल एल्डिको कॉलोनी राजगढ़ में रहने वाले इंद्रजीत सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसके प्लॉट पर बनी बाउंड्री वॉल का ताला तोड़कर निर्माण कराया जा रहा था। जब उसने प्लॉट पर कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर प्लॉट को कब्जा मुक्त कराए जाने तथा प्लॉट की सुरक्षा किए जाने की गुहार की है।

Bureau