August 10, 2025

ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत पकड़ा वांछित अपराधी

 ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत पकड़ा वांछित अपराधी

मैनपुरी:(दिलनवाज)–पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि सुमित उर्फ पिचकरा जो कई धाराओं में वांछित चल रहा है जो कहीं जाने की फिराक में खड़ा है उस समय थाना प्रभारी कीरतपुर चौकी पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तो मुखिवर की बातों पर विश्वास करते हुवे उक्त स्थान पर जाके देखा तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा तो थाना प्रभारी और उनके हमराहों ने घेर कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया।तलासी में उसके पास से एक 315 बोर का अदद तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।जब उससे सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना नाम सुमित उर्फ पिचकरा निवासी जसवंतपुरा बताया। जब उसके इतिहास को खंगाला गया तो उस पर आदा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज पाये गये जिसमें वह फरार चल रहा था।थाना प्रभारी का कहना है कि अब यह गिरफ्तार हो गया है जिसको जेल भेजा जा रहा है।

Bureau