March 15, 2025

दबंग हथियाना चाहते हैं बुजुर्ग का प्लॉट लंबे अरसे से लगा रहा अधिकारियों के चक्कर मदद के नाम पर मिला आश्वासन

 दबंग हथियाना चाहते हैं बुजुर्ग का प्लॉट लंबे अरसे से लगा रहा अधिकारियों के चक्कर मदद के नाम पर मिला आश्वासन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जैनुल आबेदीन)– अलीगढ़ में भू माफिया सक्रिय होने से हर रोज जमीनी विवाद बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन की अगर बात की जाए तो स्थानीय प्रशासन पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए बैठा है यही कारण है हर रोज जमीनी विवाद में तरह-तरह के मामले सामने आते हैं दर्जनों लोग जमीनी विवाद में अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन फिर भी स्थानीय प्रशासन जमीनी विवादों को लेकर सतर्क नजर नहीं आता है ।

दरअसल पूरा मामला भी जिला अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र के पटवारी नगला का है जहां के रहने वाले जहीर पुत्र
जलालुद्दीन के द्वारा एक प्लॉट खरीदा था जो लंबे समय से उनके ही कब्जे में था लेकिन अचानक कुछ भू माफियाओं के द्वारा इस प्लॉट पर बुरी नजर डालते हुए उसे प्लॉट को घेरने का प्रयास किया जा रहा है दबंगो द्वारा कुछ परिवार को उस में बसाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर जब पीड़ित पक्ष के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया तो दबंगों के द्वारा गाली-गलौज शुरू कर दी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा खानापूर्ति कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी न्याय की आस में दर-दर भटकता नजर आ रहा है फिर भी उसे आज तक न्याय नहीं मिला पीड़ित का कहना है अधिकारियों के आदेश के बाद भी स्थानीय पुलिस मदद नहीं कर रही है यही कारण है अब उन्हें हर रोज चक्कर काटने पड़ रहे हैं अब देखना यह होगा खून पसीने की कमाई से खरीदे हुए प्लॉट पर बुजुर्ग का कब्जा हो पाएगा या फिर नहीं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in