March 15, 2025

वाह री खाकी: महिला स्पा में मसाज कराने में मशगूल दिखे दारोगा साहब, भूले वर्दी का मान

 वाह री खाकी: महिला स्पा में मसाज कराने में मशगूल दिखे दारोगा साहब, भूले वर्दी का मान

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:(एस एम आमिर)–प्रयागराज थाना सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पुलिस चौकी में तैनात दरोगा राकेश चंद्र शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो मैं दरोगा साहब फेस मालिस कराते हुए दिख रहे हैं वर्दी में बैठे दरोगा साहब इस्पा मसाज पार्लर में पहुंचकर महिला से फेस मालिश करा रहे हैं यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी शक्ति मिशन के सपनों को ठेंगा दिखाते हुए चौकी इंचार्ज साहब महिला से फेस मालिश कराने में मशगूल दिखाई दिए शायद उनको उस समय अपनी वर्दी का तनिक भी इज्जत का ख्याल नहीं था।

Bureau