March 15, 2025

वाह रे स्वास्थ्य विभाग एक ही रूम में 2 नाम से चलता है फर्जी हॉस्पिटल

 वाह रे स्वास्थ्य विभाग एक ही रूम में 2 नाम से चलता है फर्जी हॉस्पिटल

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:- खबर गाजीपुर से है। जहां आज नंदगंज चोचकपुर मार्ग पर एक भवन में फर्जी तरीके से 2 हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जिसमें एक का नाम ओम हॉस्पिटल एवं दूसरे का शिवांगनी हॉस्पिटल के नाम से प्रचलित है। जिसके प्रबंधक व डॉक्टर राजू कुशवाहा है इन हॉस्पिटलों पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। दोनों हॉस्पिटल एक महिला के भरोसे चलता है उस महिला ने बयान में बताया कि निशा यादव है और मैं मऊ से स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से डी फार्मा का कोर्स की हूं जबकि इस नाम की कोई यूनिवर्सिटी मऊ में नहीं है। मरीजों से बात करने पर पता चला कि महिला के भरोसे ही हास्पिटल चलता है वही यहां पर ऑपरेशन एवं डिलीवरी कराती हैं एवं इनका नाम शिखा सिंह है। गाजीपुर जनपद में आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से आए दिन लोगों को जान गंवानी पड़ती है जबकि सुबे के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा आदेश जारी किए जाते हैं लेकिन गाजीपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती धड़ल्ले से पूरे जनपद में फर्जी एवं अवैध तरीके से हॉस्पिटल इनकी शह पर संचालित हो रहे हैं। एक भवन में 2 हॉस्पिटल संचालित कर राजू कुशवाहा ने यह सिद्ध किया है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही उसका हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जो पूर्ण रूप से अवैध है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in