March 15, 2025

एमएलसी चुनाव में पूरा हुआ मतदान

 एमएलसी चुनाव में पूरा हुआ मतदान

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए आज मतदान पूरा हुआ। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। बरेली में 39 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की गई। अब 2 फरवरी को मतगणना होगी।

VO1- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वावन 2023 के लिए बरेली जिले में मतदाताओं की संख्या 24246 है जिसमें से 15767 पुरुष और 8497 महिलायें सम्मिलित हैं। 9 जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में कुल मतदाता 24,246, बदायूँ में 14,748, शाहजहाँपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा (जे0पी0 नगर) में 22,777, बिजनौर में 30,649, मुरादाबाद में 30,324 व जनपद सम्भल में 12,838 कुल 1,69,977 मतदाताओं द्वारा कुल 144 मतदान केन्दों पर मतों का प्रयोग किया गया। जिसमे बरेली जिले में कुल 9565 पुरुष और 4386 महिलाओं ने अपने मत का उपयोग किया। बरेली जिले कुल 57.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in