वायरल विडियो सदन शाह चौराहे पर जमकर चले लात घूसे

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
वायरल विडियो सदन शाह चौराहे पर जमकर चले लात घूसे एक महिला सहित कुछ युबक व एक व्यक्ति दिख रहा है एक युवक को पिटते हुऐ जिसका विडियो सोसल मिडिया पर जमकर हो रहा है बायरल यह वीडियो आज रवीवार दोपहर का ही बताया जा रहा है सूत्रो की माने तो वीडियो मे युबक को पिटने बाली महिला उसकी मां है तो वही उसके भाई और ससुर भी मां के साथ युबक को पीटते हुये दिख रहे है वही कारण तो पता नही चला है की किस बात को लेकर उसकी मां भाई और ससुर युवक को शहर के बीचो बीच पीट रहे है यह पूरी घटना सदर कोतबाली अन्तरगत सदन शाह चौराहे की बताई जा रही है।