पहली पत्नी को बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने का वीडियो वायरल

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–पहली पत्नी को बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने का वीडियो वायरल,वायरल वीडियो में जमकर गाने पर थिरक रहा युवक,युवक की बर्ष 2013 हुई थी पहली शादी,पहली शादी का मामला न्यायालय में है विचाराधीन,पहली पत्नी दर दर भटक कर मांग रही न्याय,पीड़िता ने थाना सहावर में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग,थाना सहावर क्षेत्र के सतरोई गांव का बताया जा रहा युवक।