8 साल की मासूम से हैवानियत,युवक ने बहला-फुसलाकर मासूम के साथ किया दुष्कर्म

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–– 8 साल की मासूम से हैवानियत,
युवक ने बहला-फुसलाकर मासूम के साथ किया दुष्कर्म,
परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द,
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक को भेजा जेल,
बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा अस्पताल,
अपने फूफा के घर शादी में शामिल होने आयी थी मासूम बालिका,
खेलते समय बहला-फुसलाकर बालिका को बनाया था अपनी हवस का शिकार,
पटियाली थाना क्षेत्र के रतनपुर फतियाँपुर गाँव की घटना।