March 16, 2025

आवारा गोवंश पशुओं  के आतंक से ग्रामीण परेशान

 आवारा गोवंश पशुओं  के आतंक से ग्रामीण परेशान

बदायूं/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)–-ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव में घूम रहे छुट्टा गोवंशपशु ने 11वीं की छात्रा को दौडा दौडा कर पटका । छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदायूँ जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी निवासी प्रदीप कुमार की पुत्री 15 वर्षीय अनुष्का पाल अपने घर से गांव से बाहर बने मकान घेर पर गई थी जहां आवारा घूम रहे गौवंश पशु गाय ने दौड़ा कर जमीन पर पटक दिया । छात्रा ने शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर आसपास जा रहे राहगीरों ने बमुश्किल वचाया । परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने घायल छात्रा को निजी डॉक्टर के यहाँ उपचार हेतु भर्ती कराया । परिवार वालो का कहना है गांव में 40 से 50 गोवंशीय पशु आवारा घूम रहे है गांव में गौशाला नहीं बनाई गई है ना कोई व्यवस्था की गई है इस तरह की घटना आयदिन होती रहती  है लेकिन इस ओर कोई भी विभागीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे है ।अगर समय रहते लोग नहीं पहुंचते तो बडी घटना हो सकती थी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in