August 9, 2025

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधिकारी सम्बोधित सोंपा ज्ञापन

 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधिकारी सम्बोधित सोंपा ज्ञापन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)- ग्राम पंचायत साण्डा में कीचड़ एवं बजबजाती नालियों से परेशान गांव वासियों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सीतापुर सहित क्षेत्रीय विधायक के नाम एक ज्ञापन ब्लाक पर दिया है। गांव वासियों का आरोप है। कि साण्डा में सरकार के सफाई अभियान की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। बाजार , अस्पताल, मंदिर या मस्जिद कहीं भी जाना हो बिना कीचड़ से सने नहीं जा सकते ऊपर से अनेक संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है।साण्डा गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोलहेराम , पूर्व प्रधान प्रतिनिधि श्रवण सेठ , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भार्गव आदि ने बताया पंचायत स्तर के सभी अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई धरना की सूचना पर मौके पर पहुंचे संयुक्त खंड विकास अधिकारी राम लखन वर्मा, एडीओ पंचायत एस के सरोज, जेइआरएस शैलेश कुमार ने ग्रामीणों से बात की और ग्राम पंचायत में नाली बनवाने की बात कही लेकिन ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी से मांगे पूरी नही की जयेगीं ।तब तक हमलोग धरने देते रहेंगे। इस मौके पर तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Bureau