August 13, 2025

लो वोल्टेज व ट्रिपिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

 लो वोल्टेज व ट्रिपिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

चपरतला खीरी:(मेराज सलमानी )औरंगाबाद पावर हाउस पर बिजली कटौती लो वोल्टेज को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में घेराव कर ज्ञापन‌ दिया।


औरंगाबाद पावर हाउस से क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बिजली दी जाती है। जहां लो वोल्टेज एवं लिंक लाइन को आए दिन टू फेस करने को लेकर एवं अन्य सभी लाइनों को बराबर बिजली दी जाने पर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन स्वराज के नेताओं के साथ जाकर औरंगाबाद पावर हाउस का घेराव किया व विद्युत उपखंड अभियंता के नाम ज्ञापन औरंगाबाद जेई अशोक कुमार को सौंपा।

Bureau