सुल्तानगंज के तालाब पर गांव के ग्रामीणों ने कूडा कचरा व मिट्टी डालकर किया कब्जा

तालाब का रकबा धीरे-धीरे हो गया कम
बिछवा/मैनपुरी :– विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम सभा सुल्तानगंज जो ब्लॉक परिसर के ठीक सामने एक 11 बीघा का तालाब कागजों में दर्ज है ग्रामीणों ने धीरे-धीरे तालाब पर चारों तरफ से कूड़ा कचरा डालकर व मिट्टी डालकर तालाब के रकवे को कम कर दिया है साथ ही जगह-जगह शौचालय बनाने के साथ ही उस पर झोपड़ी डालकर तालाब की जमीन को अतिक्रमण कर रखा है गांव का पानी इसी तालाब में आता है इस तालाब की आज तक सफाई नहीं हो सकी है ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी भोगांव से तालाब की नाप तोल कराने के साथ ही अवैध कव्जै को हटवाने व तालाब को साफ स्वच्छ कराने के लिए गुहार लगाई है।
गांव सुल्तानगंज के पूर्वी दिशा में ब्लाक सुल्तानगंज के ठीक सामने एक पुराना तालाब जो कागजों में 11 बीघा दर्ज है जिस पर गांव के लोगों ने मिट्टी व कूड़ा कचरा डालकर कब्जा कर लिया है कई ग्रामीणों ने अपने शौचालय बना लिए हैं साथ ही कई ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर झोपड़ी रख ली है कई ग्रामीण जानवर बांधने का काम करने लगे हैं तो कई ग्रामीण तालाब की जमीन पर अपने उपलो व कूप लगाने का कार्य कर रहे हैं गांव के नजदीक का तालाब जहां गांव का पानी आकर रूकता है जिससे गांव का जलस्तर भी बढ़ता है तालाब की सफाई ना होने से तालाब का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है माफियाओं की निगाह इस तालाब पर है ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी भोगांव से इस तालाब की नापतोल कराने के साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाए जाने वह तालाब की खुदाई कराई जाने के लिए मांग की है।
ग्राम प्रधान रामेश्वर दयाल का कहना है की तालाब की साफ सफाई कराई जाएगी साथ ही गांव में जितने भी तालाब हैं सब की सफाई कराने का लक्ष्य सभी को कराया जाएगा।
कलश यात्रा में जमकर थिरके भक्त गण।