March 15, 2025

एक शिकारी को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा

 एक शिकारी को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– फालिज के इलाज के लिए धनेश पक्षी के खून की जरूरत पड़ने पर धनेश पक्षी का शिकार करने गए 4 युवकों को पीट दिया गया। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचे जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक कोतवाली बिसवां अन्तर्गत ग्राम पुरैनी निवासी प्रदीप पुत्र गेंदेलाल अपनी मां के फालिज के इलाज के लिए धनेश पक्षी का शिकार करने गांव के ही उदन पुत्र अमर सिंह वा गोपी पुत्र दूबर व महेश पुत्र भरोसे के साथ बीती मंगलवार देर रात थाना रामपुर कलां अन्तर्गत ग्राम बंभौर गए थे। यह चारो साथी धनेश पक्षी की तलाश कर ही रहे थे कि तभी बंभौर निवासी मनोज पुत्र शिशुपाल सिंह व उमेश पासवान पुत्र राजाराम आ गए और शिकार कर रहे युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में बंभौर के युवकों ने पुरैनी के युवकों पर लाठी डंडों से व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे गोपी, उदन, प्रदीप घायल हो गए और किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचे। मारपीट में गोपी को गंभीर चोट लगी थी इसलिए इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थाना रामपुर कलां में तहरीर दे दी जिसपर रामपुर कलां पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।


गौरतलब है कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाहें जोर पकड़े हुए हैं। ग्रामीणों की माने तो उक्त घटना बच्चा चोर के संदेह में हुई है। घटना के बाद मीडिया में भी बच्चा चोर से संबंधित खबरें चलाई गई जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रेस नोट जारी कर बच्चा चोर से संबंधित घटना होने का इंकार करते हुए कहा है कि बंभौर निवासी आरोपी शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की है।

Bureau