August 10, 2025

ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी व प्रधान से की शिकायत

 ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी व प्रधान से की शिकायत

कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव आने पर की जाएगी कार्यवाही

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–समान न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चितायन में ताजे दूध की जगह पाउडर दूध बच्चों को पानी मे मिलाकर वितरित किया जा रहा है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने का अंदेशा बढ़ रहा है।इस मामले में ग्रामीणों ने मामले की शिकायत नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी से कर विद्यालय गेट पर ही प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को प्राथमिक विद्यालय चितायन में ताजे दूध की जगह बच्चों को दूध पावडर से दूध बनाकर वितरित करवाने की जानकारी ग्रामीणों को लग गयी।जिस पर ग्रामीण आशीष बैस ने होने वाले दूध का वितरण रोक दिया।इसके बाद खंड शिक्षाधिकारी व ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी दे दी।

विद्यालय में मौजूद सहायक अध्यापक प्रियंका ने बताया ये सारी जिम्मेदारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीतू की है।अवकाश पर होने के चलते जो मुझे बताया गया वह मैं करवा रही हूँ।ग्रामीणों का कहना है इस विद्यालय में इंचार्ज नीतू विगत लंबे समय से स्कूल नही आती है जिसके चलते विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार कभी बन ही नही पाता है।इंचार्ज ड्यूटी रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ कर सीएल लिखे होने के बाद भी अपनी उपस्थित मार्कर लगाकर या ओवर राइटिंग कर लगा जाती है और तनख्वाह भी निकाल रही है।जब भी बच्चों के दूध पिलाने का नम्बर आता है तो 5 लीटर पानी मे आधा डिब्बा दूध पावडर मिलाकर दूध तैयार करवाकर बच्चों को दिया जा रहा है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव खटीक का कहना है कि पानी जैसे दूध के पीने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है।

मांग करने वालों में आशीष बैस, राधाकृष्ण बाथम, देवानंद, लालजी चौहान, लालू बाथम,शैलेन्द्र चक,नन्हे बाथम,अशीम अली,भारत यादव आदि हैं।इस बारे में नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार दुबे ने सहायक अध्यापक प्रियंका से मामले की जानकारी ली।उनका कहना है कि कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाएगा जबाव आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Bureau