March 16, 2025

ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा।

 ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना खन्ना क्षेत्र के अकबई गांव में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। एक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला जबकि खंभे में चढ़े दूसरे आरोपी को पकड़कर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं आरोपी के रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।


अकबई गांव में पानी की टंकी के पास 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर स्थापित है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपी खंभे में चढ़कर प्लास्टिक पाइप के सहारे तेल चोरी कर रहे थे। तभी गांव की बिजली हुई और तेज धमाका हुआ। जिससे कुछ ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। जब ग्रामीणों ने दो आरोपियों को देखा तो शोर-शराबा मचाया। ग्रामीणों को एकत्र होता देख एक आरोपी भाग निकला ज‌बकि खंभे में चढ़े दूसरे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और लाठी-डंडों से पीटा। जिससे वह घायल हो गया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अवर अभियंता चंद्रपकाश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवविजय सिंह निवासी मोहनपुरवा बांदा और अभिषेक निवासी मौदहा हमीरपुर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शिवविजय सिंह को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जबकि दूसरे आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 25 लीटर टांसफॉर्मर का तेल व दो मीटर लंबा प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in