August 13, 2025

ग्राम पंचायत की जमीन पर ग्राम प्रधान कर रहे कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

 ग्राम पंचायत की जमीन पर ग्राम प्रधान कर रहे कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

जब रक्षक बने भक्षक तो कैसे बनेगी बात

अजीतगंज/मैनपुरी:– – थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नखतपुर निवासी राजपाल यादव पुत्र रघुवर दयाल ने एसडीएम भोगांव को शिकायती पत्र देते हुए बताया। ग्राम प्रधान नेत्रपाल यादव ने ग्राम पंचायत की जमीन पर बालू, गिट्टी, ईट डालकर निहास भर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया ग्राम पंचायत स्थित जमीन के समीप हमारी पुश्तैनी जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं। क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप गोयल ने बताया मौके पर जाकर पुलिस की मौजूदगी में विवादित जमीन की पैमाइश कर उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Bureau