विक्रम पटेल बुंदेलखंड प्रभारी साइबर एक्सप्रेस,बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

झांसी /उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष गोटी राम निरंजन एवं जिला महामंत्री नंदकिशोर पटेल भदरवारा को मनोनीत किया गया l वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र पटेल दरोगा बड़ोखर, भानु पटेल बंगरा, संतोष पटेल पुछी, राजू पटेल अहरौरा, राघवेन्द्र पटेल को मनोनीत किया गया l झांसी ललितपुर जालौन एमएलसी श्रीमती रमा आर पी निरंजन ने सभी पदाधिकारियों को अनंत शुभकामनाएं देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नवीन कार्यकारिणी जिले में समाज की एकता एवं समाज उत्थान में बेहतर कार्य करेंगी l पूर्व कार्यकरिणी के पदाधिकारियों सोल, माला पहनाकर अच्छे कार की सराहना की l बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जिला जिला कार्यकारिणी गठन की ताली बजाकर सराहना की l जिसमें उपस्थित टीकाराम पटेल ब्लाक प्रमुख गुरसराय, राज कांत एस वर्मा ब्लाक प्रमुख चिरगांव, डॉ पी एल वर्मा, छत्रसाल निरंजन, शिव शंकर पटेल, महेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव, जितेंन्द्र पटेल जिला पंचायत सदस्य, संजीव निरंजन जिला पंचायत सदस्य, जगरूप सचान, आदि लोग उपस्थित रहे l