अवैध वसूली के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का DSO कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ के डीएसओ कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उग्र प्रदर्शन किया अलीगढ़ में संचालित कुछ विद्यालयों में अनियमिताओं व अवैध वसूली के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीएसओ कार्यालय में घुस गए और जमकर प्रदर्शन किया उग्र प्रदर्शन को देखते हुए डीएसओ कार्यालय के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बमुश्किल शांत कराया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन डीएसओ को दिया और अवैध वसूली करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इससे पूर्व में भी कई स्कूल अवैध वसूली के नाम पर सुर्खियों में रहे हैं लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई हैं।
अंकुर शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ में संचालित कुछ विद्यालय छात्रवृत्ति के नाम पर अवैध वसूली करते हैं और कुछ विद्यालय मानक के विरुद्ध संचालित है व उनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता की जांच की जाए जिससे छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें बीते इंग्राहम इंस्टीट्यूट में हुई छात्र की हत्या के विषय में एक कमेटी गठित कर छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए मानव के विरुद्ध चलने वाले स्कूलों को शीघ्र बंद किया जाए।
डीएसओ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्र नारेबाजी करते हुए कार्यालय में घुस गए इनको समझाया का बहुत प्रयास किया गया लेकिन वह लगातार नारेबाजी करते रहे जिसको देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन अवैध वसूली मानक के विरुद्ध संचालित स्कूल, स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता के विषय में जांच के लिए दिया है उक्त ज्ञापन पर कमेटी गठित कर जांच की जाएगी जांच में जो भी स्कूल दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।