विद्या भारती उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा 33 में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को सम्मानित किया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं आज विद्या भारती उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा 33 में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी झांसी ,बृजेन्द्र यादव सचिव जिला क्रिकेट झाँसी,अध्यक्षता जय सिंह सेंगर स्वयंसेवक संघ महानगर सह संघचालक, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संतोष गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, दिनेश पाठक , वीरेन साहू प्रतिकिरण, साधना वाजपेई रहे ।मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के भैया ने घोष द्वारा किया ,उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाचनं किया।अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने उपस्थित जन समूह से कराया।
अतिथियों द्वारा 200 ,400 और 600 मीटर ,रिले रेस में प्रथम आने वाली बहनों को सम्मानित किया गया। चार सौ 600 मीटर में संध्या राजपूत प्रथम 400 मीटर तानिया कदम प्रथम एवं 200 मीटर नैंसी राजपूत प्रथम तथा रिले रेस में तीनों बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश बोनकर ने उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि खेलकूद प्रतिभा से देश का विश्व पटल पर नाम होता है। प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को निरोगी रखने के लिए खेल की बहुत आवश्यकता होती है ,क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।उन्होंने बताया कि हॉकी तथा बॉक्सिंग हॉस्टल भी ध्यानचंद स्टेडियम में संचालित है ।
खेलकूद के लिए गोरखपुर, लखनऊ, सैफई में पहले से ही के हॉस्टल संचालित है व आगामी कुछ शहरों में भी और हॉस्टल बनाए जा रहे हैं, जिसमें सहारनपुर भी सम्मिलित है ।बोनकर जी ने सभी भैया बहनों को सम्मान करते हुए छात्राओं को ट्रेक शूट और मेडल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी ने किया और सभी के प्रति आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर समस्त आचार्य/ आचार्य बहने तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।