August 13, 2025

तमंचे लहराने का वीडियो हुआ वायरल।

 तमंचे लहराने का वीडियो हुआ वायरल।


पुलिस ने अधेड को किया गिरफ्तार लिखा पढ़ी कर भेजा जेल।

बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाना क्षेत्र के गांव भन ऊ में परिवारी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई इसी बात को लेकर एक अधेड़ ने तमंचा लहरा दिया मामले का वीडियो वायरल हो गया उसके बाद चौकी इंचार्ज हन्नू खेड़ा ने अधेड को गिरफ्तार किया है। जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।


गांव भन ऊ निवासी सुरेंद्र दुबे पुत्र भजनलाल दुबे का गांव के अंशुल पुत्र मुन्नालाल से विवाद हो गया अंशुल को डराने धमकाने के लिए सुरेंद्र दुबे 315 बोर का तमंचा लेकर बाहर आ गए मामले का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जिसे वायरल कर दिया। साथ ही पुलिस ने जांच के आधार पर सुरेंद्र दुबे पुत्र भजनलाल निवासी भनऊ को 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जिन्हे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

Bureau