ग्राम प्रधान के द्वारा प्रेमिका को डंडों से मारने के साथ ही थूक कर चटवाने का वीडियो वायरल

ग्राम प्रधान का प्रेमी प्रेमिका को तालिबानई सजा देने का वीडियो वायरल
बहरियाबाद थाना के भाला बुजुर्ग गांव का है मामला
ग्रामप्रधान ने प्रेमी को भी जमीन पर थूकवा कर चटवाया,वीडियो वायरल
प्रेमी प्रेमिका पहुंचे थाने पर, पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान
पुलिस अधीक्षक ने कहा थाना बहरियाबाद को दिया गया जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान )– गाजीपुर में इन दिनों एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमी और प्रेमिका को तालिबानी सजा देने की तस्वीर साफ देखी जा सकती है। सुर्त्रो की माने तो वायरल वीडियो बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग ग्राम का है। जहां एक व्यक्ति के द्वारा प्रेमिका को डंडे से पीटते हुए और फिर उसे थूक कर चटवाने के साथ ही साथ प्रेमी को भी थूक कर चटवाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पिटाई करने वाला व्यक्ति गांव का ग्राम प्रधान बृजेश यादव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी ग्राम के रहने वाले प्रेमी युगल का पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी भी करना चाहते थे । लेकिन इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो ग्राम प्रधान ने नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर प्रेमिका और प्रेमी को अपने घर बुलाकर अशब्द भाषाओं का प्रयोग करते हुए तालिबानी सजा दे डाला। वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी-अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है साथ ही वह थूक कर चाटने की भी बात कर रहा है। यह वीडियो थाना बहरियाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि कराई जा रही है इस संबंध में थाना अध्यक्ष और संबंधित क्षेत्र अधिकारी को लगाया गया है । इस संबंध में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के परिवार वालों ने कहीं शादी तय किया था । लेकिन आज प्रेमी युगल किसी मंदिर में शादी रचा लिया। जिसके बाद वायरल वीडियो में तालिबानी सजा देने वाला शख्स प्रेमी प्रेमिका को अपने आवास पर ले जाकर इस तरह की तालिबानी सजा को अंजाम दिया है।
तालिबानी सजा का वायरल वीडियो