August 9, 2025

मिड डे मील का भोजन खाने से छात्राओं की बिगड़ी तबियत में तांत्रिक की झांड़फूंक का वीडियो हो रहा वायरल

 मिड डे मील का भोजन खाने से छात्राओं की बिगड़ी तबियत में तांत्रिक की झांड़फूंक का वीडियो हो रहा वायरल

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा में मिड डे मील भोजन के बाद 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया मानते हुए स्कूल में ही तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक किए जाने का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। शिक्षक के मंदिर में झाड़-फूंक का यह वीडियो सामने आने के बाद सभी लोग हैरत में हैं। ग्रामीणों का मानना है कि स्कूल के पास बने मंदिर में तांत्रिक विद्या की गई है जिससे स्कूल में पढ़ने वाली 15 छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया हो गया है।

दरअसल आपको बता दें कि जनपद के पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम महुआ में स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील भोजन करने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। छात्राओं की बिगड़ी तबीयत के बाद स्कूल परिसर में तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दअरसल ग्रामीणों का मानना है कि सरकारी स्कूल के पास बने मंदिर में तंत्र विद्या की गई जिसका असर स्कूल में हुआ है और 15 छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया होने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। यही वजह है कि तांत्रिक को बुलाकर छात्राओं का झाड़-फूंक कराया गया जिसका वीडियो एक ग्रामीण द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि शिक्षा के मंदिर में कैसे झाड़-फूंक हो रही है जबकि छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे थे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था। इसके बाद भी भूत प्रेत का साया मानकर छात्राओं पर झाड़-फूंक की गई। कहीं न कहीं ग्रामीण भी इसे भूत-प्रेत का साया मान रहे हैं। इसके बाद से गांव में दहशत है। वहीं शिक्षा के मंदिर में झाड़-फूंक होने की तस्वीरें सामने आने के बाद से लोगों के जेहन में कई सवाल आ रहे हैं। आखिरकार 15 छात्राओं की मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ी तबीयत में भूत प्रेत के साए की बात किए जाने से ग्रामीण और बच्चों में डर है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in