यूपी के एटा में सरकारी स्कूल में छात्रों का घास काटने का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–यूपी के एटा में सरकारी स्कूल में छात्रों का घास काटने का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,माध्यमिक विद्यालय सैदपुर स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों से खड़े होकर घास कटवाते हुए वीडियो में हुए कैद,देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र यदि स्कूल में पढ़ने की जगह घास काटेंगे तो क्या होगा देश का भविष्य,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिक्षा मिशन को ये शिक्षक लगा रहे है चुना,आखिर ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कब होगी कार्यवाही,एटा के विकासखंड सकीट के गांव सैदपुर माध्यमिक विद्यालय का है पूरा मामला।