March 15, 2025

अमाँपुर ब्लॉक की सचिव का रिश्वत मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल

 अमाँपुर ब्लॉक की सचिव का रिश्वत मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:–

कासगंज- अमाँपुर ब्लॉक की सचिव का रिश्वत मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल,

अमाँपुर के ग्राम देवपुर-प्रतापपुर पर तैनात सचिव नीता रानी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,

वायरल वीडियो में पेमेंट कराने का जिक्र किया गया है,

वायरल वीडियो में 646 और 246 का भी जिक्र किया गया है,

वायरल वीडियो कव और कहाँ का है फिलहाल यह स्पस्ट नहीं,

रिश्वतखोर सचिव नीता रानी पर कब होंगी कार्रवाई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in