अवैध शराब बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–वैसे तो समय समय पर कोतवाली पुलिस अवैध शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़ कर इसका व्यवसाय करने वालों को सलाखों के पीछे भेजती रहती है।परंतु अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले अपनी हरकत से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। कि कच्ची शराब से भरी पिपिया झाड़ियों के बीच रखी हुयी है।विडियो में दावा किया जा रहा है। कि स्कूल होने के बावजूद उसके 100 मीटर के दायरे में अवैध शराब बनाने का कारोबार फलफूल रहा है।वीडियो में व्यक्ति बिसवां से सटे हुलसपुरवा का भी नाम ले रहा है। फिलहाल मामले की जांच बिसवां कोतवाली पुलिस को सौंपी गयी है।अब देखना यह है कि कोतवाली पुलिस किस तरह से अवैध शराब बनाने वालों पर अपना शिकंजा कसती है।हालाकि उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है। कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है। जल्द ही छापेमारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।