कारबाइन के साथ दबंग का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने एस एस पी को वीडियो भेजकर की कार्यवाही की मांग

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)–आगरा के रहने वाले सुभाष पाठक ने फरीदपुर के गांव गोविंदपुर में उनकी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यति पर साथियों को बुलाकर दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने एसएसपी और एसपी देहात को वीडियो भेजकर एक शख्स के हाथ में कारबाइन होने का भी दावा किया है। हालांकि अफसरों ने किसी प्रकार का वीडियो मिलने से इन्कार किया है मगर मामले की जानकारी होने पर सीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में आगरा के रहने वाले सुभाष पाठक की जमीन है। इस पर गांव के परमवीर ने कब्जा कर रखा है। सुभाष पाठक ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने कब्जा छोड़ने का कहा तो आरोपी ने उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले की सुभाष ने कुछ दिन पहले परमवीर और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को सुभाष ने एसएसपी और एसपी देहात को एक वीडियो भेज कर शिकायत की। जिसमें उन्होंने परमवीर पर कई गाड़ियों से साथियों को बुलाकर हथियार लहराते हुए दबंगई दिखाने का आरोप लगाया। साथ ही एक व्यक्ति के हाथ में कारबाइन होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि इसका वीडियो उनके नौकर ने बना लिया था। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिन में परमवीर के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सभी मामलों में उस पर जमीन कब्जाने का आरोप है।