मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,सरेराह ट्रैक्टर चालक को युवकों ने पीटा

युवक ने लगाया मारपीट के साथ भी हजार नगदी लूटने का आरोप।
पुलिस ने कहा मामला मारपीट का लेकिन कोतवाली क्षेत्र का।
विछवा/मैनपुरी:–थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी एक शटरिंग का कारोबारी ट्रैक्टर में लादकर मैनपुरी से वापस करीमगंज में जा रहा था तभी खटिकपुर के समीप बाइक सवार तीन लड़कों ने उसे रोक लिया उसके साथ मारपीट की साथ ही ₹20000 भी ले लिए मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस का कहना है कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है साथ ही जांच में पता लगा है कि सिर्फ मारपीट है।
गांव करीमगंज निवासी गोविंद पुत्र श्री राम शाक्य अपने दो साथियों के साथ अपने ट्रैक्टर से मैनपुरी से शटरिंग लाद कर वापस गांव करीमगंज आ रहा था गांव खटिकपुर के समीप बाइक सवार तीन लड़कों ने उसे रोक लिया उसके साथ मारपीट की साथ ही जेब में रखे ₹20000 भी ले लिए वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है वीडियो में एक युवक को कई लोग कई लड़के मारते पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाने में क्षेत्राधिकारी भोगांव मौजूद थे पीड़ित को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। बाद में रात्रि नौ बजे के लगभग पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है जांच में पता लगा कि लूट नहीं है सिर्फ मारपीट है।