मंदिर परिसर में एक ब्यक्ति की पिटाई की वीडियो हुई वायरल

कासगंज:(ज़ुम्मन क़ुरैशी)– जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के वराह भगवान के मंदिर पर साफ सफाई करने वाले एक ब्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में एक महिला और उसके दो पुत्रों के द्वारा ब्यक्ति की जमकर चपल्लो बेल्टों से पिटाई की जा रही है, वही मारपीट करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करदी है।
आपको बतादें कि मामला कोतवाली सोरो क्षेत्र के वराह भगवान मंदिर का है जंहा,नजदीकी गांब होड़लपुर का रहने वाला हरि सिंह नाम का ब्यक्ति वराह भगवान मंदिर परिसर की साफ सफाई का काम करता है, और बीते 26 मई को सोरो कस्बे के मोहल्ला दुबे की रहने वाली सुनीता नाम की महिला मंदिर में पूजा करने आई थी, वही मंदिर में पूजा करने के दौरान सुनीता का हरि सिंह से मंदिर परिसर में कुत्ता भगाने को लेकर बिबाद हो गया था, आज फिर जब महिला सुनीता मंदिर में पूजा करने आई तो सुनीता और उसके दो पुत्रो गोपाल गोविंद ने कल के बिबाद को लेकर हरिसिंह की जमकर चपल्लो बेल्टों से पिटाई करदी, वही हरि सिंह की पिटाई करने की तश्वीरें मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वही इस मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला सुनीता को गिरफ्तार कर लिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वही हरिसिंह से मारपीट करने वाले महिला के दो बेटे फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।