पिडिता की मां का कहना है कि दुष्कर्म हुआ है वहीं पुलिस इस मामले को छोड़ छाड़ का मान रही है

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– के थाना टहरौली के अंतर्गत रावतपुरा में तमंचे के बल पर नाबालिक युवती से दुष्कर्म थाना टहरौली अंतर्गत ग्राम रावतपुरा मे दिनांक 12 , सितम्बर की रात्रि लगभग 2:00 बजे ग्राम का ही दबंग युवक नाबालिक युवती को अकेला पाकर घर में घुसकर तमंचे के बल पर किया युवती से जबरन दुष्कर्म जब युवती की चीख-पुकार सुन युवती के भाई को मालूम चला तो गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भागा जब इसकी जानकारी पीड़िता के पिता को हुई तो पिता थाना टहरौली में जाकर ताहिरी दी और बताया कि ग्राम के ही दबंग युवक ने हमारी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया लेकिन टहरौली पुलिस ने संज्ञान ना लेते हुए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है तो फिर आज18 सितम्वर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी आप बीती बतायी और दबंग युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है वहीं एसपी देहात नेपाल सिंह का कहना है मामला छेड़छाड़ का है युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।