पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर:(बबलू सिंह)–फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता का कहना है की प्रार्थनी का पारिवारिक रिश्तेदार उसकी देवरानी के घर आता जाता था और प्रार्थनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिया और वर्ष 2020 से लगातार संबंध बनाता रहा और उसकी अश्लील फोटोग्राफ भी बना लिया और पुत्री के विरोध करने पर नेट पर डालने की धमकी देता रहा और पीड़िता की पुत्री की कई जगह शादी भी तय हो गई लेकिन लड़के वाले के पास अश्लील फोटो डालकर शादी रोकवा देता है,पुलिस से जब शिकायत की गई तो दोनो पक्षों को समझोता कराते हुए 10 दिन के अंदर शादी करने की बात कही थी लेकिन अब वह लोग शादी करने से इंकार कर रहे हैं ।वहीं एसपी के कारवाई का आश्वासन दिया है।