August 11, 2025

मैगलगंज रेंज में वन विभाग की मिलीभगत से शातिर लकडकटटों ने सागौन के बीस पेड काटे

 मैगलगंज रेंज में वन विभाग की मिलीभगत से शातिर लकडकटटों ने सागौन के बीस पेड काटे

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मैगलगंज रेंज में वन विभाग की मिलीभगत से शातिर लकडकटटों ने यूकेलिप्टस की आंड में सागौन के बीस बेशकीमती पेड़ों को अवैध रूप से काट डाला है। इस अवैध कटान में क्षेत्रीय वन दरोगा रविकांत ने अहम भूमिका निभाई है। ग्रामीणों ने इस अवैध कटान की शिकायत दक्षिण खीरी डीएफओ से की है। दक्षिण खीरी डीएफओ ने अवैध कटान को लेकर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार मैगलगंज रेंज की बेहजम वन चौकी क्षेत्र के सनिगवां गांव के पश्चिम में मन्दिर के पास गांव के ही राधे पासी का खेत है। इस खेत में यूकेलिप्टस के अलावा सागौन के करीब बीस हरे भरे व बेशकीमती पेड भी लगे थे। आरोप है कि शातिर लकडकटटों ने वन दरोगा रविकांत के साथ सांठगांठ कर राधे पासी के यूकेलिप्टस व सागौन के पेडों को पांच लाख रुपये में खरीद लिया। शातिर लकडकट्टों ने वन दरोगा रविकांत को मोटी रकम देकर यूकेलिप्टस के पेडों की आंड में सागौन के बीस पेडों पर बिना परमिट आरा चला दिया। बिना परमिट जारी अवैध कटान को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत दक्षिण खीरी के डीएफओ संजय विश्वाल से कर दी।

जिस पर दक्षिण खीरी डीएफओ संजय विश्वाल ने शातिर लकडकटटों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि वन दरोगा रविकांत ने मैगलगंज रेंज की बेहजम वन चौकी का जब से चार्ज संभाला है, तब से क्षेत्र में धडल्ले से अवैध कटान होने शुरू हो गये है। वन दरोगा रविकांत ने इससे पहले भी लकडकटटों से सांठगांठ कर क्षेत्र की कई हरी भरी बागों का सफाया करा दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भ्रष्ट वन दरोगा रविकांत के खिलाफ भी विभागीय जांच कर सख्त कार्यवाही की जाये, ताकि अवैध कटान पर अंकुश लग सके।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in