August 13, 2025

शातिर वाहन चोर गिरफ्त, 6 चोरी की बाइक बरामद

 शातिर वाहन चोर गिरफ्त, 6 चोरी की बाइक बरामद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस व एस ओ जी संयुक्त अभियान चलाकर शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की छ वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की। जानकारी के मुताबिक आज रक्सा थाना पुलिस व एस ओ जी टीम सिजवाह के पास शातिर अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी एक बाइक सवार युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा। रक्सा पुलिस ओर एसओजी ने उसका पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम कसाई मंडी निवासी समीर कुरेशी बताया। पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसके पास पांच चोरी के वाहन और रखे है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए दो स्कूटी और चार बाइक बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in