November 15, 2025
Breaking

पुलिस पर फायरिंग करके भागना चाहते थे शातिर अपराधी पुलिस की मुस्तेदी आयी काम

 पुलिस पर फायरिंग करके भागना चाहते थे शातिर अपराधी पुलिस की मुस्तेदी आयी काम

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:–पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित के निर्देशन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये मैनपुरी जनपद में धरपकड़ का अभियान जोरों पर चल रहा है।उसी क्रम में आज एक मुखविर खास की सूचना पर विश्वास करके थाना प्रभारी दन्नाहार श्री विनोद कुमार को दो शातिर अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई तथा एक अपराधी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

आपको बताते चलें कि आज थाना प्रभारी दन्नाहार को सूचना मिली कि गांगसी पुल की तरफ से एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जो विना नम्बर की है जो जबापुर की तरफ आ रही है जिसपर 3 लोग सबार हैं जिनके पास चोरी के मोबाइल और अबैध हथियार हैं जो मोबाइल वेचने के लिए मैनपुरी जा रहे हैं। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुवे जबापुर तिराहे से आगे उनको घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुवे भागने का प्रयास किया। थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार ने अपने हमराहों के साथ घेर कर दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकाला।

पकड़े गए लोगों के पास से 8 महंगे चोरी के मोबाइल और 2 तमंचे मय कारतूस बरामद किए गए।पकड़े गए लोगों के नाम सुनील कश्यप उर्फ शनी उर्फ लुक्का पुत्र रामवीर कश्यप निवासी केरावली थाना करहल और अनिल उर्फ कल्लू पुत्र वेदराम कश्यप निवासी नेकापुर थाना दन्नाहार तथा भागा हुआ मंजीत गिहार पुत्र हाकिम सिंह निवासी मंडी गेट थाना कोतवाली मैनपुरी हैं। जब इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो इन सभी पर जनपद तथा अन्य जनपद में दर्जनों संगीन अपराध दर्ज हैं। पकड़े गए दोनों को माननीय कोर्ट में पेश किया गया। जिनको बाद में जेल भेज दिया गया है।और भागे हुवे को पकड़ने के लिए दबिश दी गई है।

Bureau