जच्चा-बच्चा की मौत के बाद तोड़फोड़ हंगामा,परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–जच्चा-बच्चा की मौत के बाद तोड़फोड़ हंगामा,परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप,गलत इंजेक्शन लगने से हुई जच्चा-बच्चा की मौत,परिजन बोले प्रसव पीड़ा होने पर कल कराया था जैन नर्सिंग होम में भर्ती,दर्द रोकने को लगाया था इंजेक्शन, इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ गयी महिला की हालत, 12 घंटे रखने के बाद चिकित्सक ने किया महिला को रेफर,आगरा ले जाते समय रास्ते में ही जच्चा बच्चा ने तोड़ा दम,गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर जमकर की तोड़फोड़,सूचना के बाद भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल,सीओ सिटी अजीत चौहान ने परिजनों को समझा-बुझाकर कराया मामला शांत,कई घंटे प्रदर्शन के बाद परिजन महिला के शव को लेकर गए अपने घर,सदर कोतवाली क्षेत्र के कविता जैन नर्सिंग होम का मामला।