March 15, 2025

थोड़ा संभल कर मसाले इस्तेमाल करें आपके घर हो सकते हैं फर्जी मसाले जो आपकी सेहत पर कर सकते हैं खराब

 थोड़ा संभल कर मसाले इस्तेमाल करें आपके घर हो सकते हैं फर्जी मसाले जो आपकी सेहत पर कर सकते हैं खराब

पकड़ने गए थे डिस्पोजल हाथ लगी फर्जी मसाले बनाने की फैक्ट्री।

फर्जी मसाले बनाने वाला राम किशन साहू अपने ही मकान से अलग-अलग ब्रांडेड नामों से मसाले तैयार कर जिले भर में करता था सप्लाई और कर रहा था लोगो की सेहत से खिलबाड़।

नवरंग, मामा , मोहिनी, राजश्री हींग, राज , श्री राम , जैसे और भी कई नामों से मसाले तैयार कर रहा था

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–एक कंटेनर में डिस्पोजल उतर रहा था जिसकी सूचना नगरपालिका को मिली नगर पालिका मौके पर पहुंची नगर पालिका ने जब डिस्पोजल डंप करने वाली जगह पर जाकर देखा तो वहां पर एक फर्जी मसाले बनते देख संबंधित अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंचे संबंधित आला अधिकारियों ने देखा तो पप्पू उर्फ राम किशन साहू निबासी सैदपुर हाल निबासी पनारी अपने मकान में अलग-अलग ब्रांडेड नाम से मसाले बनाने का कारोबार कर रहा था सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम से पैकिंग का कार्य चल रहा था वही नवरंग, मामा , मोहिनी, राजश्री हींग, राज , श्री राम , जैसे और भी कई नामों से मसाले तैयार कर रहा था संबंधित अधिकारियों ने बताया कि लगभग डेढ़ कुंटल मसाले मौके से बरामद हुए यह फैक्ट्री ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पनारी मैं चलाई जा रही थी जिसको आज संबंधित अधिकारियों ने पकड़कर सीज करते हुए सैंपल को जांच हेतु लैब में भेज दिया है।

और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है वही रामकिशन साहू ने बताया कि यह कारोबार वह पिछले 1 साल से कर रहा था और उसकी सप्लाई सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in