सात नवंबर को होगा उर्स का आयोजन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-लहरपुर कस्बे की मशहूर खान काह तथा सूफी संत हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा की मजार पर 7 नवंबर को 112 वा उर्स का आयोजन परंपरागत तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसकी जानकारी दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने दी है उन्होंने बताया कि वार्षिक उर्स के अवसर पर मजार शरीफ के आसपास किसी प्रकार के खेल तमाशे या दुकाने लगाने की इजाजत नहीं होगी श्री कादरी ने बताया कि उर्स का आगाज फातिहा और कुरान ख्वानी से होगा उसके बाद नजर व नियाज गुल पोशी तथा लंगर व तबर्रुक तक्सीम किया जाएगा।