बाबा सदन शाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाह की उर्स कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बाबा सदन शाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाह की उर्स कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
2023 मैं उर्स कराने को लेकर बनाई भूमिका
उर्स की तारीख को लेकर हुआ फैसला उर्स हर साल की तरह इस साल भी 31 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक लगेगा वही 4 अप्रैल को होने वाली इज़्तिमाई शादियां रमजान का पाक महिना लगने के मद्देनजर इस बार 30 अप्रैल को होगी 31 मार्च को होगा कौमी एकता मुशायरा वही 1 अप्रैल 2 अप्रैल 3 अप्रैल को होंगी कव्वालियां जिसमें देश के मशहूर कव्वाल करेंगे शिरकत।