उत्तराखंड से फायरिंग कर भागते हुए बदमाश को पत्नी सहित यूपी की बहेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली :(वसीम अहमद)-– बरेली की बहेड़ी पुलिस ने उत्तराखंड के एक शातिर बदमाश और उसकी पत्नी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 ऑटोमैटिक पिस्टल , पिस्टल की तीन मैगजीन , दो अवैध तमंचे , 18 जिन्दा कारतूस के साथ , एक लाख से अधिक कैश , एक स्कूटी को भी बरामद किया है |
बताया जा रहा है कि बदमाश ने किसी विवाद में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर के दानपुर नाम की जगह पर जोगेंद्र बेहरा पर फायरिंग कर दी थी और पुलिस से बचने के लिए यूपी के बॉर्डर में स्कूटी द्वारा पत्नी के साथ दाखिल हो गया था , लेकिन इसी बीच पीड़ित ने पुलिस को बदमाश की लोकेशन भी दी थी |
बहेड़ी पुलिस ऑपरेशन पाताल के तहत इन दिनों बदमाशों पर सख्त है इसी के तहत थाना क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है | इसी दौरान बहेड़ी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी |
अचानक पुलिस को एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध पुरुष के साथ एक महिला को आता देखा, पुलिस ने स्कूटी को रोकने का इशारा किया तभी आरोपी ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायर कर दिया , बताया यह भी जा रहा है स्कूटी पर बैठी पत्नी अपने पति को सही निशाना लगाने को उकसा रही थी, पुलिस ने अपने को फायरिंग से बचाते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को नारायण नगला तिराहे स्थित कताई मिल के पास से दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
बहेड़ी पुलिस के मुताबिक पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश का नाम गुरबाज सिंह निवासी किरतपुर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह और उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार किया है, गुरबाज पर उत्तराखण्ड में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले होने के साथ नीतू पर भी एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
वहीं एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो लोगों को पकड़ा गया , पकडे गए लोग रिश्ते में पति पत्नी है। पुलिस ने आरोपी गुरबाज सिंह के पास से 2 पिस्टल ऑटोमेटिक , 3 मैग्जीन, 18 कारतूस , वही गुरबाज की पत्नी के नीतू के पास 315 बोर के अवैध तमंचे , 1 लाख 14 हजार कैश को बरामद किया है | पुलिस यह जानकारी कर रही है कि आरोपियों के पास से यह असलहा कहा से आया है |
उत्तराखण्ड पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि गुरबाज पर उत्तराखण्ड के अंदर एक दर्जन से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में है। गुरबाज की पत्नी नीतू पर भी एक मुकदमा है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।