March 15, 2025

यूपी : लोकसभा उपचुनाव में ये हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार

 यूपी : लोकसभा उपचुनाव में ये हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार

उत्तर प्रदेश:–सूबे के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होना है। दोनों सीट से भाजपा ने अपने प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने अब तक प्रत्‍याशियों की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। नामांकन का आज अंतिम दिन है।

चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 6 जून है। नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटनी 7 जून को होगी। प्रत्‍याशी 9 जून को नाम वापस ले सकेंगे। वोटिंग 23 जून होगी। मतों की गिनती 26 जून को होगी। उसी दिन परिणाम जारी होगा।

बताया जाता है कि लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव होंगे। रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा चुनाव लड़ेंगी। आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव और रामपुर आजम खान के इस्‍ताफा देने से खाली हुआ है।

भाजपा ने रामपुर सीट से घनश्‍याम लोधी को उम्‍मीदवार बनाया है। पिछली बार इस सीट से अभिनेत्री जया प्रदा को टिकट दिया गया था। इसी तरह आजमगढ़ सीट से भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्‍याशी बनाया गया है। पिछली बार वह अखिलेश से हार गये थे।

Bureau