March 15, 2025

तेरई से लौट रहे तीन रिस्तेदार को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर तीनो गम्भीर घायल

 तेरई से लौट रहे तीन रिस्तेदार को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर तीनो गम्भीर घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–तेरई से लौट रहे तीन रिस्तेदार को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर तीनो गम्भीर घायल

तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना के ग्राम झीकनी निबासी सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कुआताला आए थे एक तेरई मे सामिल होने

तेरई से सामिल होकर अपने घर के दिये निकले ही थे की सदर कोतवाली अंतर्गत सिद्धन पुल के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से तीनों की गंभीर हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in