सरयू नहर मे अज्ञात शव मिलने से मचा हडकंप

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत नयेनगर विशुनपुर के नहर में एक अज्ञात शव बहते हुए देखे जाने पर गांव वालों में मचा हड़कंप ग्रामीणों की सूचना पर उतरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, मय हमराह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालने के लिए लग गए काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया , शव की हालत इतनी नाजुक है कि पहचान कर पाना काफी मुश्किल है शव पूरे तरीका से अज्ञात है,मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमान लगाया जा रहा है।शव का पंचनामा कर कोतवाली उतरौला ले जाया गया मिली जानकारी के अनुसार शव अज्ञात बताई जा रही।