March 15, 2025

अज्ञात कार सवारों ने बाइक सवार आरएसएस के नगर कार्यवाहक को मारी गोली, गंभीर हालत में JN मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

 अज्ञात कार सवारों ने बाइक सवार आरएसएस के नगर कार्यवाहक को मारी गोली, गंभीर हालत में JN मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर की है जहां अज्ञात बोलेरो कार सवारों ने बाइक सवार आर एस एस के नगर कार्यवाहक को शुक्रवार की देर रात गोली मार दी और मौके से फरार हो गए गोली लगने से नगर कार्यवाहक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल ही घायल को उपचार के लिए जैन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां घायल का उपचार जारी है घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के एमपी एमएलए सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज घायल का हाल- जानने पहुंच गए वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत के द्वारा बताया गया कि घायल नवनीत जोकि r.s.s. से नगर कार्यवाहक हैं उनको ग्राम मुकुंदपुर पर बोलेरो में सवार कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मार दी गोली उनकी पीठ में लगी जिसके चलते में गंभीर रूप से घायल हो गए बताया गया है कि वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी इसी दौरान एक बोलेरो कार ने उनको ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रोक ली और कार से निकलकर गोली मार दी घटना सुनते ही भाजपा के सांसद सतीश गौतम सभी विधायक व सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जैन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां घायल नवनीत की गंभीर हालत बनी हुई है और उनका उपचार जारी है पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है हालांकि खबर लिखे जाने तक अज्ञात हमलावरों की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in