अज्ञात कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर मौत,

कन्नौज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता CP सिंह)– अज्ञात कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर मौत,घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, राशन लेने के लिए साइकिल से जा रहा था बुजुर्ग, घटना को अंजाम देकर कार फरार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उहिदापुर के पास का मामला।