अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय युवकों को मारी गोली,मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत

बलरामपुर /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय युवकों को मारी गोली,मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत,गोली मारकर हमलावर हुए फरार,गोली मारने से हुई युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल,लालपुर चौराहे पर शराब भट्टी के पास युवक को मारी गई गोली ,बीती रात को हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम,पूराने मुकदमे की रंजिश में हत्या बताई जा रही है वजह,मृतक बृजेश मिश्रा लालपुर गांव का था रहने वाला,बलरामपुर जिले के थाना ललिया क्षेत्र के लालपुर चौराहे की घटना।