March 15, 2025

बिजनौर भाकियू के कार्यकर्ताओ का अनोखा प्रदर्शन

 बिजनौर भाकियू के कार्यकर्ताओ का अनोखा प्रदर्शन

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के नगीना में किसानो ने आवारा पशुओं को खेतो से पकड़ कर अफसरों के कार्यालयों मे बांधा। नगीना तहसील और बुढ़नपुर ब्लाक परिसर को बनाया पशुओं का तबेला। किसानो ने आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी कार्यालयों मे बांधकर किया अनोखा प्रदर्शन भाकियू नेताओं की मांग अगर जिला प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी गौशालाओ मे नहीं पहुंचाएगा तो होगा बड़ा आंदोलनअधिकारियो के कार्यालयों में आवारा जानवर बांधकर बना दिया जायेगा तबेला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in