यमुना नदी में डूबी नाव की खबर सुन पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने घटना स्थल का जायजा

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)–- यूपी के फ़तेहपुर जिले में यमुना नदी में डूबी नाव की खबर सुन पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए लापता हुए लोगो के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया है, वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लापता लोगो की तलाश के टीम रेस्क्यू कर खोज करे, वहीँ उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बहुत दुःखद घटना है जिसमे एक मां अपनी बच्ची के लिए झालंग लगा दिया लेकिन दोनो नही बच पाए वहीँ एक महिला का बच्चा भी नही बच पाया यह सब देखकर बहुत आहत है आज उनके परीजनो स्व बाँदा जनपद में भी मिलकर आये है, और जिले के अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए, वहीं अधूरे पड़े ब्रिज को लेकर जब सवाल किया गया तो गोलमोल जवाब देकर बचती नजर आई जबकि यह अधूरा पूल बसपा सरकार में पास हुआ लेकिन आज दिन तक सिर्फ सत्ता बदली शासन बदल गया लेकिन अधूरा पूल आज भी उसी तरह खड़ा है, अगर यह समय से बन गया होता तो शायद यह हादसा न होता, जबकि अधूरे पूल पर जवाब देने के बजाए नाविक को दोषी मानते हुए कहा कि अत्यधिक सवारियां बैठलकर ले जाने पर हादसा हुआ है जबकि हकीकत यही है कि अगर यह पूल समय पर बन जाता तो शायद यह हादसा ना होता….इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश है ।